नगर पंचायत नंदप्रयाग ने कोविड – 19 से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान, बांटे मास्क और सेनीटाइजर – अनुराग थपलियाल

Team PahadRaftar

देश और प्रदेश में कोविड एक बार फिर तेजी से अपनी दस्तक देने लगा है ऐसे में कोविड-19 से बचने के लिए सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। नगर पंचायत नंदप्रयाग ने भी कोविड-19 से बचाव के लिए एक बार फिर सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार एक बार फिर अलर्ट मोड़ में आ गई है। मुख्यमंत्री ने कोविड टेस्टिंग अधिक से अधिक करने के साथ ही वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत नंदप्रयाग ने भी कोविड से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया है। साथ ही लोगों को मास्क और सेनीटाइजर का वितरण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने कहा कि देश और प्रदेश में कोविड एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए नगर में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मास्क और सेनीटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है।

Next Post

बहुउद्देशीय सहकारी समिति बमोथ की वार्षिक बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा - केएस असवाल गौचर

बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति बमोथ की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में समिति सदस्यों ने बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुये कृषकों को समिति द्वारा उर्वरक उपलब्ध नहीं कराये जाने पर भारी नाराजगी व्यक्त की। समिति अध्यक्ष पुष्कर सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में समिति सचिव कुलदीप विलिंगवाल […]

You May Like