लोनिवि के संविदा कनिष्ठ अभियंता ने सरकार से नियमितीकरण की मांग की – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar
लोक निर्माण विभाग के संविदा पर तैनात कनिष्ठ अभियंताओं ने सरकार से शीघ्र ही नियमितीकरण की मांग की है।
संविदा कनिष्ठ अभियंता संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मैखुरी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में संविदा पर लंबे समय से कनिष्ठ अभियंता कार्यरत हैं। बताया कि कम मानदेय के बावजूद संविदा अभियंता विभाग में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दुर्गम हो या अति दुर्गम सभी क्षेत्रों में कनिष्ठ अभियंता कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा उनकी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं की जा रही है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
Next Post

मंगरोली में सौ साल पुराना पीपल का पेड़ टूटा, पैदल मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त - पहाड़ रफ्तार

नगर पंचायत नंदप्रयाग के मंगरोली वार्ड में 100 साल से अधिक पुराना पेड़ टूट गया है। इससे भूमियाल देवता मंदिर को जाने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पीपल का पेड़ ग्रामीणों की आस्था का प्रतीक था। मंगरोली गांव के पूर्व प्रधान तेजवीर सिंह कंडेरी ने बताया कि पीपल का पेड़ टूटने से गांव को जाने वाला अाम रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने […]

You May Like