विधानसभा निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को तहसीलों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए समय से निर्वाचन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों को गंभीरता और समयबद्वता के साथ किया जाए। आगामी 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का नाम अनिवार्य रूप से निर्वाचक नामावली में शामिल करना सुनिश्चित करें। कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में अभी तक नए मतदाताओं के कम आवेदन होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगले 4 दिनों तक ठोस प्लानिंग के साथ अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण किया जाए। पंचायत रजिस्टर से भी मिलान करते हुए छूटे नागरिकों का पंजीकरण करें। सभी गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों का पंजीकरण भी सुनिश्चित किया जाए। ताकि कोई भी मतदाता छूटे नही। वोटर लिस्ट से किसी मतदाता का नाम हटाने से पूर्व भंली भांति परीक्षण कर लिया जाए और जिसका नाम हटाया जा रहा उसके परिवार के सदस्यों के हस्ताक्षर भी लिए जाए।
जनपद चमोली की तीनों विधानसभा में इस बार 17 नए मतदेय स्थलों सहित कुल 574 मतदेय स्थल बनाए गए है। जिलाधिकारी ने सभी बूथों का निरीक्षण भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि कोई बूथ छूट गया हो तो उसका भी तत्काल स्थलीय निरीक्षण करते हुए जरूरी व्यवस्थाएं की जाए। ताकि निर्वाचन में कोई समस्या न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि जोशीमठ से माइग्रेटेड बूथों पर पंजीकृत मतदाताओं की सूची उपलब्ध करें। शैडो एरिया वाले 24 मतदेय स्थलों पर नेटवर्क की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ आसपास लोगों के नंबर भी रखें। जिन मतदेय स्थलों पर बर्फ गिरती है या बर्फवारी की संभावना रहती है उसकी सूची उपलब्ध करें। पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट हेतु जोन एवं सेक्टर का निर्धारण करते हुए विधानसभावार रूटचार्ट तैयार किया जाए। जिन मतदेय स्थलों पर दो दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को भेजा जाना है उनका पुनः निर्धारण करें। साथ ही क्रिटिकल एवं वनरेवल बूथों को भी चिन्हित किया जाए। मतदेय स्थलों पर दिव्यांगजनों और 80 वर्ष से अधिक उम्र दराज मतदताओं की बूथ वाइज सूची तैयार करें। उन्होंने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आरओ हैंडबुक का भी भंली भांति अध्यय्न करने और निर्वाचन हेतु जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।