ऊखीमठ। राज्य योजना के अन्तर्गत फापज – बरसाल 2:7 किमी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केदारनाथ विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती शैलारानी रावत तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करने के साथ ही उनके गाँव आगमन पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
बता दें कि विकासखण्ड ऊखीमठ के अन्तर्गत राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 2:7 किमी फापज – बरसाल मोटर मार्ग के दूसरे चरण की वित्तीय स्वीकृति लम्बे समय से अधर में लटकी हुई थी विगत दिनों केदारनाथ विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत लम्बित सड़कों का शासनादेश जारी करने की मांग की थी जिसका संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा गुरुवार को राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत फापज – बरसाल 2:7 किमी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए शासनादेश जारी किया गया था। मोटर मार्ग के द्वितीय चरण की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक श्रीमती शैलारानी रावत तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया साथ ही पूर्व विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के गाँव आगमन पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रधान पुष्पा देवी, पूर्व प्रधान मदन सिंह नेगी, शिव सिंह, मुकेश नेगी, बीरवल नेगी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।