जुलाई माह में क्षतिग्रस्त मंडल अनुसूया पैदल मार्ग की मरम्मत का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जिससे अनसूया मेले के दौरान यात्रियों को दिक्कतें हो सकती है। इस संबंध में मेला समिति ने जिला प्रशासन से पैदल मार्ग की मरम्मत की मांग की है।
बताया गया कि 28 जुलाई को अनसूया पैदल मार्ग पर अंधेरा गदेरा तोक में पैदल मार्ग का 200 मीटर से अधिक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके बाद अनसूया जाने वाले यात्रियों की आवाजाही भी रोकी गई थी। हालांकि बाद में ग्रामीणों द्वारा जंगल के बीच से अस्थाई कच्चे पैदल मार्ग से किसी तरह आवाजाही की और यात्रियों को भी अनुसूया पहुंचाया। मगर अभी तक प्रशासन द्वारा इस पैदल मार्ग की मरम्मत नहीं की जा सकती है। इस वर्ष 17 व 18 दिसंबर को अनसूया मेला प्रस्तावित है। प्रशासन द्वारा इसको लेकर बैठकें भी ली गई हैं। मगर अभी तक प्रशासन की नजर भी क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग की ओर नहीं गई है। अनसूया मेला समिति के अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि यदि पैदल मार्ग की मरम्मत नहीं की गई तो यात्रियों के अलावा देव डोलियों को अनसूया तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष दत्तात्रेय जयंती पर मंडल घाटी के अनुसूया देवी मंदिर में विशेष मेले का आयोजन होता है। इस मेले में निसंत्तान दंपत्ति पहुंचकर पुत्र कामना के लिए तप करते हैं। सैकड़ों की संख्या में दो दिनों तक भक्त यहां रुकते हैं। पुत्र कामना के लिए आयोजित होने वाले तप के लिए अनसूया मेला समिति में आवेदन भी आने लगे हैं।