ऊखीमठ! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के हिमालय से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर मदमहेश्वर घाटी के मनसूना में तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले का आगाज रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है! मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारम्भ अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही! वही शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर जी आई सी ऊखीमठ के खेल मैदान में 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक लगने वाले त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले की तैयारियां जोरों पर है!
मदमहेश्वर घाटी के मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में तीर्थाटन पर्यटन की अपार सम्भावनाये है जिन्हें विकसित करने की सामूहिक पहल की जायेगी! उन्होंने कहा कि यदि मदमहेश्वर घाटी में तीर्थाटन पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है तो क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ युवाओं के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगे! विशिष्ट अतिथि मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट् ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है तथा विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर जानलेवा बना हुआ है!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी विकास मंच, मदमहेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल मनसूना व आम जनता के अथक प्रयासों से एक दिवसीय मदमहेश्वर मेले को तीन दिवसीय मेले का व्यापक स्वरूप मिला है!
तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारंभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बुरूवा व लोक गायक विनोद बुरियाल के सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही! इस मौके पर पूर्व कनिष्ठ प्रमुख नर्मदा पंवार, हरेन्द्र खोयाल कैलाश पंवार, प्रधान देवेन्द्र पंवार, सुलोचना रावत, देव सिंह नेगी, क्षेपस लक्ष्मण राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष अवतार राणा, बाकी लाल, राजेन्द्र सिंह धिरवाण, प्रताप सिंह राणा, सुरेन्द्र पंवार, शंकर सिंह पंवार सहित सैकड़ो ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व मेला समिति पदाधिकारी, सदस्य मौजूद थे!