बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही में एनएच द्वारा लगाए गए हाटमिक्स प्लांट को यहां से हटाए जाने की मांग स्थानीय निवासियों ने की है। स्थानीय निवासियों का तर्क है कि हाटमिक्स प्लांट से पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या पैदा हो रही है।
भीमतला निवासी प्रेम सिंह फोनिया ने इस संबंध में जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजा है। उनका कहना है कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सड़क के किनारे एनएच द्वारा हाटमिक्स प्लांट का संचालन लंबे समय से किया जा रहा है। बताया कि एनएच के पास इस प्लांट के संचालन की अनुमति भी वर्तमान समय में नहीं है। स्थानीय प्रशासन को भी इस संबंध में पूरी जानकारी है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाटमिक्स प्लांट के धुएं से बिरही, भीमतला सहित आसपास का पूरा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। इससे क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैल रहा है। आवाजाही के दौरान धुएं से राहगीरों का दम घुट रहा है।