ऊखीमठ। पट्टी तल्ला नागपुर की सीमान्त घिमतोली के ग्वास गाँव में आयोजित 6 दिवसीय बगडवाल नृत्य व लीलाओं का समापन हो गया है! बगडवाल नृत्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया तथा बगडवाल नृत्य के आयोजन से गाँव का वातावरण भक्तिमय बना रहा। जानकारी देते हुए बगडवाल नृत्य कार्यकारी अध्यक्ष एल एस नेगी ने बताया कि बगडवाल नृत्य में सुरेन्द्र सिंह नेगी, जसपाल सिंह नेगी, महिपाल सिंह नेगी, प्रदीप सिंह नेगी सहित अनेक ग्रामीणों द्वारा जीतू बगडवाल सहित विभिन्न पश्वाओ की भूमिका अदा की गयी जबकि विभिन्न लीलाओं का मंचन भी किया गया।
कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि बगडवाल नृत्य में जीतू बगडवाल का खैट पर्वत गमन करना, जीतू बगडवाल का ऐड़ी आछरियों द्वारा हरण करना, धान की रौपाई सहित अनेक परम्पराओं का निर्वहन किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि 6 दिवसीय बगडवाल नृत्य में पूर्व विधायक शैलारानी रावत, आशा नौटियाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, पूर्व राज्य मंत्री दिनेश बगवाडी,कनिष्ठ प्रमुख ऊखीमठ शैलेन्द्र कोटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा दरमोडा़, पकज भटट्, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुवरी बर्त्वाल, सुमन जमलोकी, विजय जमलोकी, प्रधान बसन्ती नेगी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, धियाणियों व ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया! नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक नेगी ने बताया कि बगडवाल नृत्य के साथ आयोजित विभिन्न लीलाओं के मंचन में युवाओं व ग्रामीणों का अहम योगदान रहा।