अब बिना वेद ऋचाओं के होगी बदरी विशाल की पूजा – संजय कुँवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

भगवान बदरीविशाल की पंच पूजाओं के अंतर्गत खडग पुस्तक पूजन हुआ। शीतकाल के लिए अब वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो जाएगा।

खडग पुस्तक पूजन के बाद भंडार गृह में रखा गया। अब वेद उपनिषदों को सम्मानपूर्वक उचित स्थान पर रखने के बाद उनका वाचन बंद कर दिया गया है। इस अवसर पर रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, देवस्थानम बोर्ड के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, सुनील तिवारी, डा.हरीश गौड़, कृपाल सनवाल सहित तीर्थयात्री मौजूद रहे। गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत पंच पूजाओं के पहले दिन 16 नवंबर को श्री गणेश जी की पूजाएं, शाम को गणेश जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गए। 17 नवंबर को श्री आदि केदारेश्वर भगवान के कपाट बंद हुए। अब खडग पुस्तक को भंडार में रख दिया गया है। कल आज माता लक्ष्मी जी का आहवानन एवं कढ़ाई भोग चढ़ाया जाएगा। 20 नवंबर शनिवार को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।

Next Post

डीपीसी के लिए 18 सदस्यों का हुआ निर्वाचन - पहाड़ रफ्तार

जनपद चमोली में जिला योजना समिति (डीपीसी) के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों मेें 18 सदस्यों का निर्वाचन शांतिूपर्ण ढंग से संपन्न हुआ। निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह आठ से तीन बजे तक मतदान हुआ। निर्वाचन के दौरान जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जिला पंचायत, नगर पालिका गोपेश्वर, विकास भवन एवं क्लेक्ट्रेट परिसर […]

You May Like