बदरीनाथ : अन्नकूट उत्सव पूजा के बाद बंद हुए श्री आदिकेदारेश्वर एवं आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर के कपाट – संजय कुँवर श्री बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : अन्नकूट उत्सव पूजा के बाद बंद हुए श्री आदिकेदारेश्वर मंदिर एवं आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर के कपाट

पंच पूजा के दूसरे दिन श्री बदरीनाथ धाम स्थित श्री आदिकेदारेश्वर मन्दिर एवं आदिगुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ दोपहर 1:25 बजे बन्द हो गये हैं।
इससे पूर्व बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीमान रावल जी ने भगवान आदिकेदारेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया गया। अन्नकूट गरम चावलों का लेपन भगवान आदिकेदारेश्वर जी , नंदी जी पर किया गया। इसके बाद भगवान आदिगुरु शंकराचार्य जी को अन्नकूट अर्पित किया गया। इस अवसर पर अपरमुख्यकार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल, अपरधर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अपरधर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल, दर्शन कोटवाल, योगेश्वर पुरोहित मौजूद रहे। इस अवसर पर आदिकेदारेश्वर मंदिर के पुजारी किशोरी प्रसाद भट्ट , रामकृष्ण डंगवाल मौजूद रहे।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन - संजय कुंवर बदरीनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई समाजसेवी पंकज मोदी बुधवार की सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे।पंकज मोदी बुधवार सुबह 8:30 बजे हेलीकॉप्टर से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।उन्होंने सुबह 9:00 बजे भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि देश तरक्की की राह पर है। और उन्होंने भगवान बदरीनाथ जी […]

You May Like