अल्टो कार पिंडर नदी में गिरी, चालक गंभीर घायल

Team PahadRaftar

कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ के समीप आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पिंडर नदी मे गिर गई। वाहन में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 वाहन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

देर रात्रि को 32 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम डांगतोली नारायणबगड़ से कर्णप्रयाग जा रहा था। बताया गया कि मौणा छिड़ा में भैरव मंदिर के समीप उसकी आल्टो कार संतुलन खोकर पिंडर नदी में जा गिरी। लेकिन चालक किसी तरह बाहर छिटककर घायल हो गया। मंगलवार सुबह सीमा सड़क संगठन के श्रमिक यहां पर कार्य करने गए तो उन्हें पिंडर नदी के में दुर्घटनाग्रस्त कार दिखी। जिसकी सूचना उनके द्वारा चौकी प्रभारी नारायणबगड़ को दी गई। चौकी प्रभारी नवीन नेगी के बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Next Post

बदरीनाथ धाम : कपाट बन्द होने की प्रक्रिया "पंच पुजाएँ" शुरू,पहले दिन विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश के कपाट हुए बन्द - संजय कुँवर बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ धाम : कपाट बन्द होने की प्रक्रिया “पंच पुजाएँ” शुरू,पहले दिन विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश के कपाट हुए बन्द देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द होने से पूर्व परम्परागत “पंच पूजाएं” प्रक्रिया शुरू,आज 16 नवंबर को सबसे पहले भगवान श्री गणेश के कपाट […]

You May Like