मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उदेश्य से मंगलवार को क्लेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदान में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया गया। स्वीप के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में एक हो या एक करोड़, हर एक वोट के फर्क को उजागर किया गया और लोकतंत्र में हर वोट के महत्त्व को दर्शाया गया। जिला कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ वरूण चौधरी सहित क्लेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए।

Next Post

अल्टो कार पिंडर नदी में गिरी, चालक गंभीर घायल

कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ के समीप आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पिंडर नदी मे गिर गई। वाहन में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 वाहन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया […]

You May Like