बाल दिवस के अवसर बाल भवन गोपेश्वर मे बाल दिवस बडे उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने फैंसी ड्रेस भाषण गीत नाटक और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी
इस अवसर पर बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने बच्चों के अधिकार और कर्तव्यों के बारे मे भी बताया जानकारी दी साथ ही शिक्षणोत्तर गतिविधियों खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमो को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक बताया
बच्चों ने फैंसी के ड्रेस शो के अलवा बचपन की स्कूल की यादो से जुडा नाटक भी सभी को बेहद पसंद आया
फैंसी ड्रेस मे आस्था नेगी प्रथम
द्वितीय कार्तिक तृतीय नयन रही
कविता पाठ मे प्रथम अंशूल द्वितीय प्रज्वल तृतीय साक्षी रही
नृत्य मे प्रथम रोहन द्वितीय सिद्धि तृतीय स्थान पर चांदनी व उपासना संयुक्त रूप से विजयी रही
भाषण मे अरशीया प्रथम आस्था द्वितीय व कृतिका तृतीय स्थान पर रही
बाल भवन द्वारा खानाबदोष लोगो के बच्चों को अक्षर ग्यान की किताबो व टाफी चाकलेट वितरित कर उनके अविभावको को बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया