चमोली जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

बाल दिवस के अवसर बाल भवन गोपेश्वर मे बाल दिवस बडे उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने फैंसी ड्रेस भाषण गीत नाटक और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी
इस अवसर पर बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने बच्चों के अधिकार और कर्तव्यों के बारे मे भी बताया जानकारी दी साथ ही शिक्षणोत्तर गतिविधियों खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमो को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक बताया
बच्चों ने फैंसी के ड्रेस शो के अलवा बचपन की स्कूल की यादो से जुडा नाटक भी सभी को बेहद पसंद आया
फैंसी ड्रेस मे आस्था नेगी प्रथम
द्वितीय कार्तिक तृतीय नयन रही

कविता पाठ मे प्रथम अंशूल द्वितीय प्रज्वल तृतीय साक्षी रही
नृत्य मे प्रथम रोहन द्वितीय सिद्धि तृतीय स्थान पर चांदनी व उपासना संयुक्त रूप से विजयी रही
भाषण मे अरशीया प्रथम आस्था द्वितीय व कृतिका तृतीय स्थान पर रही
बाल भवन द्वारा खानाबदोष लोगो के बच्चों को अक्षर ग्यान की किताबो व टाफी चाकलेट वितरित कर उनके अविभावको को बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया

Next Post

बाल दिवस पर अभिभावकों ने अपने घरों में दिया धरना - संजय कुँवर जोशीमठ

एक तरफ आज जहाँ पूरा देश देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस मना रहा है तो जोशीमठ में एक ऐसा आवासीय विद्यालय है जिसके अभीभावको को अपने स्कूली बच्चों के अधिकारों के लिए दर दर भटक कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, […]

You May Like