17 वर्षों के बाद जोशीमठ के सुदूरवर्ती गांव किमाणा में श्रीराम लीला महायज्ञ का आयोजन
सीमांत विकास खंड जोशीमठ के सुदूरवर्ती गांव किमाणा में श्रीराम लीला महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बाद भी लोग श्रीराम लीला का आन्नद ले रहे हैं। सुदूरवर्ती गांव किमाणा मां चण्डिका की सिद्धपीठ है जहाँ मां चण्डिका बाराह रूप में विराजमान है। सुराई के पेड़ों के वृक्ष तले मां चण्डिका का दिव्य मंदिर है। जहाँ लम्बे अन्तराल के बाद श्रीराम लीला महायज्ञ का आयोजन किया गया। रामलीला में श्रीराम लक्ष्मण का हनुमान से मिलन के बाद सुग्रीव से मित्रता हुई, फिर भगवान श्रीराम ने बालि का वधकर सुग्रीव को किशिकन्धा का राज दिया और बालि को मुक्ति। राम के पात्र मनीष, लक्ष्मण, आशीष, हनुमान कुलदीप ने बेहतरीन अभिनय से लोगों का मनमोहा।
इस अवसर पर भूमि क्षेत्र पाल पश्वा कलगोठ मनोज सिह ग्राम प्रधान मुकेश सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिह कुवंर, मंगल सिह अध्यक्ष रामलीला मंडली किमाणा, हर्षवर्धन चौहान, भोला सजवाण, रमेश रावत, अरविंद नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेलंग दीपक रावत, पूर्व प्रधान बहादुर सिंह रावत समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।