जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जन सुनवाई शिविर सोमवार से फिर आयोजित – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए जन सुनवाई बैठक/शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण के चलते शिकायत निराकरण शिविर को स्थगित करना पडा था। वर्तमान में कोविड संक्रमण की दर में कमी के चलते अब प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 11 बजे से कार्य समापन अवधि तक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जायेगा।समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी सम्पूर्ण तैयारी के साथ प्रत्येक कार्यदिवस पर पड़ने वाले सोमवार को स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

Next Post

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार की समीक्षा - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माणदायी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिले में मुख्यमंत्री की 233 घोषणाओं में से 62 पूर्ण हो चुकी है और 80 घोषणाओं […]

You May Like