प्रधान संगठन ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन आश्वासन पर तोड़ा – केएस असवाल नारायणबगड़

Team PahadRaftar

नारायणबगड़

13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संगठन का ब्लाक मुख्यालय पर चल रहा धरना प्रदर्शन खंड विकास अधिकारी मदन सिंह और ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी कि अगुवाई में हुई वार्ता के बाद बृहस्पतिवार को समाप्त कर दिया गया।

अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संगठन की अगुवाई में ब्लॉक प्रांगण में नो नवंबर से धरना शुरू किया गया था वहीं उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई न होने से बृहस्पतिवार को संगठन ने भूख हड़ताल आरंभ कर दिया था। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने समस्त कर्मचारियों व प्रधान संगठन के बीच वार्ता कराके प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय सभी मांगो पर तुरंत कार्रवाई करने वह जिला स्तरीय मांगों को अग्रेषित के जाने का लिखित आश्वासन दिया।बाद में प्रधान संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जारी हड़ताल को स्थगित कर दिया इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी प्रधान मृत्युंजय परिहार प्रधान संगठन अध्यक्ष मोनू सती किशोर मनोडी, रमेश गुसाईं, एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी, सुरेंद्र धनेत्रा ,फतेह सिंह नेगी देवेंद्र नेगी नंदन सिंह रमोला नरेंद्र सिंह भंडारी आनंद सिंह गुड्डी देवी बसंती देवी आदि उपस्थित थे।

Next Post

आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर डीएम ने अधिकारियों की ली बैठक - पहाड़ रफ्तार

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें विधानसभा निर्वाचक नामावली के पुर्नरीक्षण कार्यो के तहत सभी मतदाताओं का नाम सूची में अंकित करने, डृप्लीकेट मतदाताओं का नाम सूची से हटाने तथा मतदेय […]

You May Like