राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जोशीमठ के अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में एक दिवसीय मौन धारण कर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदर्शन किया। लगातार ज्ञापन देने के बाद भी राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जोशीमठ की विभिन्न समस्याओं का समाधान नही हो सका। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत का कहना है कि अभी तक शैक्षणिक सत्र 2021 – 2022 में कक्षा 6 में प्रवेश प्रारम्भ नही हुई। साथ ही कक्षा सात से दस तक के बच्चों को गणवेश समेत पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नही करवाई गई। जिससे बच्चों के अधिकारों का हनन साफ झलक रहा है। जबकि मुख्यमंत्री आनलाइन शिकायत समेत दर्जनों ज्ञापन के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। चेतावनी दी कि 14 नवम्बर बाल दिवस तक सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी तो बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा अपने घर पर एक दिवसीय बाल दिवस के दिन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। अभिभावकों द्वारा उपजिला अधिकारी जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन भेजा गया इस अवसर पर कुन्दन सिह मोहन सिह रेखा सकलानी राजेश्वरी देवी समेंत अनेक अभिभावकों उपस्थित थे।