राज्य स्थापना दिवस पर भेंटा के ग्रामीणों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आपदा में हुए नुकसान के लिए सरकार से की मुआवजा की मांग – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भेंटा में खुली बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में उत्तराखंड में शहादत देने वाले उत्तराखंड आंदोलनकारियों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत की गौरा देवी सभागार में बैठक की अध्यक्षता प्रशासक खजान सिंह ने की। इसके अलावा इस कार्यक्रम में पंचायत की वार्षिक कार्य योजना मनरेगा की कार्य योजना के अलावा पंचायत के संसाधन बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जनदेश के सचिव एवं पूर्व ग्राम प्रधान भेंटा के द्वारा पंचायत को सशक्त करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों में गुणवत्ता शिक्षा के लिए हर अभिभावकों आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि हम लोग रीडिंग कैंप के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पढ़ने के बहुआयाम पर विचार करने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि स्कूल में ही शिक्षा नहीं हो सकती बल्कि आसपास के वातावरण से भी सीखा जा सकता है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जगमोहन सिंह कंडारी ने पंचायत की वार्षिक योजना के संबंध में प्रस्ताव मांगे वर्ष भर में पंचायत स्तर पर लगभग 900000 की कार्य रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दो स्तर टाइम एंड अनटाइड पर योजना रखने का माध्यम है 15 वित्त एवं राज्य वित्त की वार्षिक योजना के लिए लोगों के सुझाव आवश्यक है। भारत सरकार के द्वारा जल संग्रहण के कार्यों को प्राथमिकता से रखे जा रहे हैं। इस मौके पर वर्ष 2021 2022 की मनरेगा की कार योजना की समीक्षा की गई जिसमें पंचायत की साथ कार्य पर काम चल रहा है, जिसकी प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 21 की पंचायत की योजना के कार्य चल रहे हैं जल्दी उन्हें पूर्ण करने पर जोर देने की आवश्यकता है।

इस मौके पर ग्रामीणों ने 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच क्षेत्र में आपदा के कारण हुई क्षति से खेती एवं पेयजल लाइन सड़क जैसे महत्वपूर्ण पंचायत के संसाधनों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार से सहायता की मांग की। वार्ड सदस्य जनदेश से जुड़े हुए रघुवीर सिंह चौहान ने का भारत सरकार के द्वारा बच्चों के लिए कुपोषण मुक्ति एवं आकस्मिक ऑनलाइन सेवा 1098 की जानकारी हर परिवार को होनी चाहिए इसकी आवश्यकता कभी भी पढ़ सकती। घर – घर जल योजना के बारे में भी समीक्षा की गई जिसमें अधिकांश घरों को आच्छादित कर दिया गया है कुछ कर छूट गए हैं उन्हें जोड़ने की आवश्यकता है। पंचायत के कुछ लाभार्थियों को टीएचडीसी विष्णुगाड पीपलकोटी के द्वारा चारों पति का लाभ विगत 2 वर्षों से नहीं मिल रहा है। इस संबंध में भी चर्चा हुई की एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बेटा भरकी का कार्य विगत 1 माह से बंद है इस प्रकरण में भी संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जिलाधिकारी एवं शासन को पत्र लिखने की सहमति बनी। कुपोषण मुक्ति के लिए आंगनबाड़ी एवं आशाओं के साथ मिलकर सशक्त रूप से कार्य करने की आवश्यकता है जैसे कि कुपोषण से मुक्ति मिल सके। बैठक में क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत के कार्यों की भी समीक्षा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक भोला सिंह नेगी मेला कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह प्रशासक खजान आदि के द्वारा किया गया।

Next Post

मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन, करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया - पहाड़ रफ्तार

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ पूरी गरिमा के साथ ‘‘उत्तराखंड महोत्सव’’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड के जवानों ने विधानसभा परिसर में भव्य सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। वही स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक दलों ने […]

You May Like