दीपावली पर्व पर नगर पंचायत नंदप्रयाग अध्यक्ष व कर्मचारियों ने किया गंगा पूजन और आरती – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

नंदप्रयाग। नगर पंचायत नंदप्रयाग के कर्मचारियों ने आज दीपावली के पावन पर्व पर गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत अलकनंदा और नंदाकिनी के पावन संगम पर पतित पावनी माँ गंगा की आरती और पूजन करते किया। और सभी नगरवासियों के सुख सौहार्द, उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 हिमानी वैष्णव, अधिशासी अधिकारी रघुबीर राय और नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों ने शंख और घण्टे की ध्वनि के साथ आरती करते हुए गंगा मैया की जय का उद्घोष किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ0 हिमानी वैष्णव ने कहा कि माँ गंगा की आरती का उद्देश्य यह भी है कि गंगा मैया जीवनदायनी पतितपावनी है। हमारा भी परम कर्तव्य है कि मां गंगा को स्वच्छ रखे और इसमें प्रदूषण न फैलाये।

Next Post

प्रधानमंत्री गुरूवार को पहुंचेंगे केदारनाथ धाम, चमोली प्रशासन ने भी की तैयारियां पूरी - पहाड़ रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर चमोली जिला प्रशासन ने गौचर में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को गौचर में सभी लाइजन अफसरों को ब्रीफ करते हुए व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द रखने के […]

You May Like