धनतेरस को भी धरने पर डटी रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

Team PahadRaftar

धनतेरस पर जहां कस्बों, बाजारों में भीड़ जुटी रहीं वहीं राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट परिसर समेत तहसील मुख्यालयों पर अपना धरना जारी रखा।

गौरतलब है कि मानदेय में बढ़ोत्तरी, राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर चमोली जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बीते आठ अक्टूबर से धरना दे रही हैं। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर समेत सभी तहसीलों में लगातार धरना दिया जा रहा है। धनतेरस के दिन भी अांगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना धरना जारी रखा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगें नहीं मानती है आंदोलन जारी रहेगा। गोपेश्वर के कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठने वालों में सरोजनी, अंजना, कविता, गीता, माधुरी, ममता, सरिता, दमयंती सहित अन्य कार्यकत्रियां शामिल थीं।

Next Post

लोनिवि संविदा अवर अभियंताओं को नहीं मिला छह माह से वेतन, सरकार से मानदेय की मांग - पहाड़ रफ्तार

लोक निर्माण विभाग में संविदा पर तैनात अवर अभियंताओं को छह माह बाद भी मानदेय नहीं मिल पाया है। अवर अभियंताओं ने कहा कि मानदेय न मिलने से इस बार भी उनकी दीपावली फीकी रहने की संभावना है। उन्होंने सरकार से तत्काल मानदेय देने की मांग की है। बताया गया […]

You May Like