विधानसभा निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को तहसीलों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं रजिस्ट्रार कानूनगो की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों को गंभीरता से लिया जाए। आगामी 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का नाम अनिवार्य रूप से निर्वाचक नामावली में शामिल करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन नामावली का तहसील स्तर पर रेग्यूलर मॉनिटरिंग करते हुए कमियां को दूर किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे स्वयं अधिक से अधिक बूथों का निरीक्षण कर मतदेय स्थलों पर जरूरी व्यवस्थाओं का भली भांति जांच करें और जो कमियां है उनको तत्काल दूर करें। ताकि निर्वाचन में कोई समस्या न रहे। दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मतदान सुविधा प्रदान करने के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने सभी बीएलओ से दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील स्तरों पर पुनरीक्षण कार्यो की गहनता से समीक्षा करते निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यो में ऑनलाइन पोटर्ल में किसी भी तकनीकि या नेटवर्क की समस्या होने पर तत्काल संज्ञान में लाने के निर्देश दिए।