न्याय पंचायत मज्याडी सिमली में आयोजित खेल महाकुंभ के अन्तर्गत गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रिषभ, विशाल, नरेन्द्र डिम्मर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सिमरन आरती अनुष्ठा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।200मी दौड़ में बाला जी डिम्मर प्रथम साहिल व शुभम सिमली द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में आरती संगीता सिमरन सिमली प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 400मी में विशाल प्रथम अखिलेश कर्णप्रयाग द्वितीय व हृदयेष कर्णप्रयाग तृतीय व बालिका वर्ग में आरती व प्रेरणा सिमली प्रथम व द्वितीय तथा प्रेरणा केलापानी तृतीय स्थान पर रहे। 1500 व 800 मी0लम्बी दौड़ में बाला जी डिम्मर प्रथम, मोनू मज्याडी द्वितीय, अकिंत डिम्मर तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में पुष्पा आरती आशा सिमली क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में बालक वर्ग में ग्राम पंचायत डिम्मर प्रथम व सिमली द्वितीय व सेनू तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ग्राम पंचायत सिमली प्रथम डिम्मर द्वितीय सेनू तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक में बालक वर्ग में विशाल डिम्मर प्रथम योगेश रावत डिम्मर द्वितीय व साहिल सिमली तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक में बालक वर्ग में विजय डिम्मर अभिषेक बसंक्वाली द्वितीय हृदयेष कण्डारा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में आरती सिमली प्रथम आरती केलापानी द्वितीय महक सेनू तृतीय स्थान पर रहे।
अटल आदर्श विद्यालय रा0ई0का0सिमली के प्रधानाचार्य एस पंवार ने कहा कि खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ब्लाक जिला व राज्यस्तर पर चयन होगा। आयोजक मंडल के सदस्य शिक्षक सुनील सती, गिरीश थपलियाल, दिग्विजय सिंह कुंवर, पंकज शर्मा, दीपक पंत,गौरव मलेठा, प्रकाश खण्डूडी, सर्वेश्वर सिमल्टी, सुरेंद्र रावत, प्रभा सेमवाल, नरेन्द्र कठैत, मोहित सेनवाल राजवीर नेगी आदि ने सम्पूर्ण खेल प्रतियोगिता में सम्पन्न कराने में सहयोग दिया।