नीति – मलारी बोर्डर रोड़ आवाजाही के लिए खोल दिया गया, घाटी के लोगों ने ली राहत की सांस – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सीमा सड़क संगठन द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत के बाद तमक के पास भारी भूस्खलन से अवरूद्ध नीति-मलारी हाईवे यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। दरअसल वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते गत 18-19 अक्टूबर को कई जगहों पर भारी बारिश और भूस्खलन से बाधित हो गया था मलारी नीति बोर्डर।

जिसके चलते नीति घाटी की दर्जन भर ऋतु प्रवासी गाँव के ग्रामीण घाटी में ही बर्फबारी के बीच कैद होकर रह गए थे आज नीति बोर्डर रोड खुलने से बीआरओ के साथ नीति घाटी के लोगों ने भी राहत की साँस ली है।

Next Post

तुंगनाथ यात्रा के अहम पड़ावों पर पेयजल आपूर्ति ठप, तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। तृतीय केदार तुंगनाथ यात्रा के अहम पड़ाव मक्कूबैण्ड में पेयजल संकट बना हुआ है जिससे स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित होने के साथ देश – विदेश से तुंगनाथ घाटी आने वाले तीर्थ यात्रियों व सैलानियों को दो बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों को एक […]

You May Like