शहीद संदीप कोहली को पैतृक घाट बालखिला नदी के तट पर दी अंतिम विदाई – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar
बीते दिनों टिहरी चंबा के निकट सड़क दुर्घटना में शहीद हुए क्यार्की गांव निवासी संदीप कोहली को पैतृक घाट बालखिला नदी के तट पर अंतिम विदाई दी गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी सहित अन्य व्यक्तियों ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित किए।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटवर्ती क्यार्की गांव के संदीप कोहली गढ़वाल राइफल में तैनात थे। वह बीते दिनों छुटटी पर घर आए थे। मगर देहरादून जाते समय टिहरी चंबा के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में वह शहीद हो गए थे। अल्प आयु में ही उनके शहीद होने से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार को पैतृक गांव क्यार्की लाया गया। जहां सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने शहीद की अंतिम विदाई में पहुंचकर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित किए। साथ ही शहीद के स्वजनों को ढांढस भी बंधााया। क्षेत्र के सैकड़ों लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
Next Post

राइंका निजमुला के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान - पहाड़ रफ्तार

राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान गोपेश्वर। नेहरू युवा केंद्र गोपेश्वर के स्वयंसेवक दशोली भगत फर्स्वाण द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला के छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिसा […]

You May Like