गोचर पालिका पर्यावरण मित्रों द्वारा वेतन की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से चली आ रही हड़ताल को कर्मचारियों ने पालिका अध्यक्ष द्वारा दीपावली से पहले वेतन देने के आश्वासन पर समाप्त कर दी है।
दरअसल पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट व चार सभासदों के बीच निर्माण कार्य को लेकर चल रही आपसी मनमुटाव की वजह से पिछले कई बैठकों में चार सभासदों के भाग न लेने की वजह से वित्तीय बजट पारित न होने से जहां विकास कार्य बाधित हो गए थे। वहीं कर्मचारियों का वेतन आहरण न होने से कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए थे। गौचर नगरपालिका में भाजपा के छह तथा कांग्रेस समर्थित एक सदस्य हैं। भाजपा के तीन तथा कांग्रेस समर्थित सभासद द्वारा बैठकों का बहिष्कार किए जाने से यह नौबत आई है।अब कांग्रेस समर्थित सभासद अजय किशोर भंडारी के बैठक में सम्मिलित होने का आश्वासन देने के बाद बैठक का कोरम पूरा होने पर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट द्वारा कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन देने का आश्वासन देने के बाद कर्मचारियों ने अपनी बेमियादी हड़ताल वापस ले ली है।
हड़ताल को समाप्त करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कांग्रेस समर्थित सभासद अजय किशोर भंडारी का कहना है कि दीपावली का त्योहार को देखते हुए तथा शहर में लग रहे कूड़े के अंबार की वजह से जनहित में यह निर्णय लेना पड़ा है। पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट का कहना है कि भाजपा के ही कतिपय सभासदों ने व्यक्तिगत स्वार्थों की वजह से विकास कार्य अवरोधित करने का कार्य किया है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राधेश्याम छाछर, पालिका सभासद अजय किशोर भंडारी, सुरेंद्र लाल, अंजनी नेगी, ममता आर्य,के अलावा पालिका कर्मचारी राजीव चौहान, सुबोध रावत,रघुनाथ खत्री,उदेशपाल, नरेंद्र कुमार, राजपाल, कपिल कुमार,वालेश आदि मौजूद रहे।