सेना की गढ़वाल स्काउट तथा सीमा सड़क संगठन के जवानों ने बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान जगह-जगह फंसे हुए यात्रियों व राहगीरों को निकालने में भी जवानों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सेना की गढ़वाल स्काउट की टीम ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह फंसे हुए 265 यात्रियों के लिए
खाने के पैकेट वितरित किए गए। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के निकट सेलंग, पैनी, हेलंग तक जगह जगह रास्ते में यात्री फंसे हुए थे। जवानों ने इन यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था करने के साथ उन्हें आर पार भी करवाकर मदद की। इस टीम में गढ़वाल स्काउट के एक आफिसर, एक सूबेदार के अलावा 10 जवान शामिल थे।
दूसरी ओर सीमा सड़क संगठन ने यात्रा मार्ग को खोलने में जुटे 100 मजदूरों को खाने की व्यवस्था कर कपड़े भी वितरित किए गए। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने कहा कि जगह जगह बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हाईवे की मरम्मत में 100 मजदूर जुटे हुए हैं। सड़क खोलने के लिए 11 भारी भरकम मशीनें भी लगाई गई हैं। बीआरओ की मंशा है कि जल्द से जल्द हाईवे को खोला जाए।