उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लगातार तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश से जोशीमठ के भलगांव सूखी में गौशाला और खडी फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना एसडीएम जोशीमठ को भेज कर मौके का मुआयना कर उचित मुआवजा की मांग की।
रविवार से उत्तराखंड की पहाड़ी जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश रही। जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। वहीं भारी बारिश से सीमांत जोशीमठ के भलगांग सूखी में भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि भारी बारिश से रमेश सिंह व शिशुपाल सिंह के गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की नगदी फसल चौलाई व राजमा भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। साथ ही कई ग्रामीणों की मकानों की दीवारें टूट जाने से मकानों को भी खतरा बना हुआ है। प्रधान ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से एसडीएम जोशीमठ को दी है। उन्होंने प्रशासन से गांव का मुआयना कर क्षतिग्रस्त का आंकलन कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की मांग की।