पालिका कर्मियों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमराई
गौचर
वेतन भुगतान की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से जारी पालिका के स्टाफ व पर्यावरण मित्रों की हड़ताल से पालिका क्षेत्र गौचर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह – जगह गंदगी होने से शहर कूड़े के ढ़ेर में तब्दील होता जा रहा है। व्यापार संघ ने नगरपालिका से समस्या का समाधान कर अति शीघ्र नगर क्षेत्र को गंदगी से मुक्ति दिलाये जाने का आग्रह किया है।
नगरपालिका में पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट और चार सभासदों के मध्य आपसी तनातनी के कारण वोर्ड की बैठकें नहीं हो पाई। जिस वजह से वित्तीय वर्ष का बजट पास न होने से कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों ने पूर्व में 10 दिन के अंदर वेतन भुगतान करने बाबतपालिकाध्यक्ष को अल्टीमेटम दिया था। लेकिन समस्या का हल न होने पर कर्मियों ने हड़ताल शुरु कर दी।
रविवार को हड़ताल के चौथे दिन पर्यावरण मित्र उदेश पाल, बिन्दू राम, राजपाल, सुनीता देवी, अमिता देवी, रचना देवी, गुड्डी देवी, दीपचंद, रणजीत सिंह, कपिल कुमार, राजेन्द्र सिंह, आनंद कुमार आदि धरना प्रदर्शन व हड़ताल में बैठे रहे।