सूबे की पहाड़ी जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम विभाग द्वारा जारी दो दिनों के भारी बारिश और बर्फ बारी के रेड अलर्ट को देखते हुए सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के नंदादेवी नेशनल पार्क के नियंत्रणाधीन आने वाले सभी बफर जोन और उच्च हिमालयी ट्रैकिंग रूटों पर जाने वाले पर्यटकों और ट्रैकिंग दलों को आज और कल आवाजाही न करने की सलाह के साथ पथारोहण की अनुमति बंद रहेगी। एडवेंचर एसोशिएसन जोशीमठ ने सभी लोकल एडवेंचर टूर ओप्रेटरों को ये जानकारी दी है।मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड कार्यालय के हवाले से सभी ट्रैकिंग ओप्रेटरों को आज और कल उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आवाजाही नही करने की सलाह दी गई है। साथ ही जो ट्रैकिंग और पर्वतारोही दल अभी बेस कैम्प और अन्य जगह पर मौजूद हैं उन्हे अभी सुरक्षित बेस कैम्प वापस आने और आगे न बढ़ने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चमोली प्रशासन ने किया अलर्ट जारी - संजय कुंवर चमोली
Sun Oct 17 , 2021