उत्तराखंड के टिहरी व चमोली के जवान देश के लिए शहीद – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

उत्तराखंड के दो जवान भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है और उन्होंने आतंकियों को घेर लिया। आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही जवान गुरुवार को घायल हो गए थे।उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी जिला टिहरी और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के रहने वाले हैं।सैन्य प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई है कि गुरुवार शाम से पुंछ जिले के मेंढर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई। राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।

Next Post

जोशीमठ में माता मंगला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया - संजय कुंवर जोशीमठ

सीमांत नगरी जोशीमठ में आज आध्यात्म और समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध परम पूज्य माता मंगला जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। स्थानीय फूड प्लाजा में एक सादे समारोह में छोटे-छोटे बच्चों के साथ क्षेत्र के सामाजिक सरोकारों से जुड़े मीडिया कर्मियों,समाज सेवियों, और बुजुर्गो,ने मिलकर पूज्य माता […]

You May Like