17 अक्टूबर को बंद होंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

17 अक्टूबर को बंद होंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट

 

पंचकेदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। कपाट बंदी को लेकर मंदिर समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम में भगवान शिव के मुख दर्शन होते हैं। एशिया में नेपाल के पशुपतिनाथ व भारत के रुद्रनाथ में ही भगवान शिव के मुख दर्शन का लाभ श्रद्धालुओं को मिलता है। मध्य हिमालय में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट बंद की तिथ का निर्णय गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में लिया गया। मंदिर के हक हकूकधारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शीतकाल के लिए 17 अक्टूबर को भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट बंद किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के मुख दर्शन किए। बताया कि 17 अक्टूबर को कपाट बंद होने के बाद भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली पनार बुग्याल होते हुए सगर गांव व यहां से गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी। छह माह भगवान रुद्रनाथ के दर्शन गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में होंगे। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भटट, आशुतोष भटट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

विजयदशमी पर केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि हुई घोषित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने व चल विग्रह उत्सव डोलियों के हिमालय से शीतकालीन गद्दी स्थलों आगमन की तिथियाँ विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार वेदपाठियों द्वारा देव स्थानम् बोर्ड […]

You May Like