चमोली में 14 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण महाअभियान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जनपद चमोली में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 14 अक्टूबर को महाभियान चलाया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को कोविड की दूसरी डोज लगाने के साथ ही छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन महाभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। एसीएमओ डा. उमा रावत ने बताया कि वैक्सीनेशन महाभियान के लिए 40 मोबाइल टीम और 120 नियमित टीमों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से भी अपील की है कि जिन लोगों को कोविड सुरक्षा के लिए दूसरी डोज लगनी है या जो लोग छूट गए है वो महाअभियान दिवस पर अवश्य टीका लगवाए।

Next Post

नाराजगी : सीमांत नीती मलारी घाटी के विद्यालयों में नौनिहालों के शीतकालीन प्रवासों पर जाने के बाद भी विद्यालयों का संचालन जारी, अभिभावकों ने उठाए सवाल - संजय कुंवर जोशीमठ

नाराजगी : सीमांत नीती मलारी घाटी के विद्यालयों में नौनिहालों के शीतकालीन प्रवासों पर जाने के बाद भी विद्यालयों का संचालन जारी, अभिभावकों ने उठाए सवाल  नीती मलारी घाटी के आठ शिफ्टिंग विद्यालयों में बच्चों के शीतकालीन प्रवासों पर आने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों का संचालन जारी […]

You May Like