बदहाल नहर : सिंचाई के अभाव में किसान नहीं कर पा रहे हैं खेती, कैसे होगी आय दोगनी – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

गौचर

सरकार भले ही 2022 तक काश्तकारों की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रही हो, लेकिन जिस प्रकार से सिंचाई नहरों की खस्ता हालत की वजह से सिंचाई का घोर संकट बना हुआ है। इससे काश्तकार खासे परेशान होकर खेती से विमुख होते जा रहे हैं।
अलग राज्य बनने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि पहाड़ों में सिंचाई व्यवस्था भी चाक चौबंद हो जायेगी और काश्तकार मनमाफिक खेती कर अच्छी आमदनी हासिल कर पायेंगे। लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि पिछली सरकारों ने सिंचाई बढ़ाओ खुशहाली लाओ का नारा दिया लेकिन जिस प्रकार से सिंचाई व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया गया इससे यह नारा भी सिंचाई विभाग की फाइलों में सिमट कर रह गया था।

अब वर्तमान सरकार ने 2022 तक काश्तकारों की आमदनी दोगुनी करने का नारा दिया है। लेकिन सिंचाई नहरों की बात करें तो क्ई नहरें क्षतिग्रस्त हालत में पहुंच गई है जनपद चमोली की बमोथ तथा गौचर पनाई सिंचाई नहर की बात करें तो दोनों नहरों की हालत दयनीय बनी हुई है। नहरें जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण मलवे व झाड़ियों से पट्टी हुई हैं। जिस कारण इस क्षेत्र के काश्तकारों को उनकी हजारों नाली कृषि भूमि को सिंचाई व्यवस्था तक नसीब नहीं हो पा रही है। वर्तमान में गेहूं बुवाई की तैयारी में काश्तकार जुटे हुये हैं। सिंचाई की दो – दो योजनाएं होने के बाद भी गौचर पनाई तथा विकासखंड पोखरी की बमोथ सिंचाई नहर पर आश्रित रहने वाले काश्तकारों को सिंचाई के अभाव में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सिंचाई विभाग से टका सा जबाब मिलता है कि धन के अभाव में नहरों की मरम्मत करना संभव नहीं हो पा रहा है।

प्रगतिशील काश्तकार विजया गुसाई, उर्मिला धरियाल, कंचन कनवासी, उमराव सिंह नेगी, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, सुधीर नेगी, पुष्कर सिंह नेगी, सुनील चमोली, प्रदीप लखेड़ा, महावीर रावत आदि का कहना है कि अलग राज्य बनने के बाद सिंचाई नहरों की हालत सुधरने के बजाय और खराब हो गई है जिससे काश्तकार समय पर फसलों की बुवाई तक नहीं कर पा रहे हैं। किसी तरह बारिश के पानी से फसलों की बुवाई कर भी ली जाती है तो पकने से पहले सिंचाई के अभाव में फसलें सूखने लग जाती है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आमदनी दोगुनी कैसे होगी।

Next Post

ऋषिकेश चारधाम बस अड्डे में खुला निःशुल्क आरटीपीसीआर कोविड जांच केंद्र

ऋषिकेश चारधाम बस अड्डे में खुला निःशुल्क आरटीपीसीआर कोविड जांच केंद्र हरिद्वार/ऋषिकेश चारधाम बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क पंजीकरण एवं कोविड जांच केंद्र खोलने के आदेश ऋषिकेश : चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में चारधाम जानेवाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु कोविड जांच केंद्र शुरू हो गया है। […]

You May Like