ऊखीमठ। ग्राम पंचायत पैंज किमाणा की बैठक प्रधान सन्दीप पुष्वाण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पैंज गाँव में आगामी 16 नवम्बर से 26 वर्षों बाद बगड्वाल नृत्य का आयोजन किया जायेगा जिसके सफल संचालन के लिए बगड्वाल नृत्य समिति का गठन करते हुए अध्यक्ष सन्दीप पुष्वाण, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पटवाल, सचिव मदन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र शुक्ला के अलावा गोपाल सिंह, महेन्द्र सिंह रावत, चित्र सिंह पटवाल, दिनेश कोटवाल, अनिल सिंह रावत को सदस्य नामित करने के साथ ही विभिन्न उप समितियों का गठन करते हुए अनुशासन समिति प्रबल सिंह पटवाल, रामेश्वरी देवी, रवीन्द्र पटवाल, कलम सिंह कोटवाल, स्वागत समिति वन पंचायत सरपंच इन्द्रा देवी, लीला देवी, कुन्ती देवी, रामेश्वरी देवी, विशेश्वरी देवी, आशीष शुक्ला, यशबीर रावत, मान सिंह रावत, विजय सिंह पटवाल, विनोद पटवाल, गुड्डी शुक्ला, रघुवीर सिंह कोटवाल, रोशनी शुक्ला,
व्यवस्था समिति कुशहाल सिंह नेगी, रमेश सिंह रावत, मनोज पटवाल, देवेन्द्र पटवाल, हरिशकर रावत, आशीष पटवाल, नारायण सिंह सिंह बर्त्वाल, रणजीत सिंह पटवाल, भगत सिंह कोटवाल, विजय सिंह रावत, नागेन्द्र सिंह कोटवाल, खुशहाल सिंह पुष्वाण, प्रेम सिंह कोटवाल, प्रकाश रावत के अलावा नव युवक मंगल दल अध्यक्ष रवीन्द्र पटवाल, आकाश पुष्वाण, अजय पटवाल, आलोक रावत, सुनील रावत, पंकज पटवाल, विक्की पटवाल, सुमित पुष्वाण, शुभम शुक्ला, प्रदीप कोटवाल, योगेन्द्र कोटवाल, आकाश पुष्वाण सचिन शुक्ला, जीतेन्द्र रावत, विजेन्द्र पुष्वाण, अमित कोटवाल, मोहित पटवाल, शोभित रावत, जगमेन्द्र रावत, जसवीर रावत सहित सभी युवाओं व ग्रामीणों द्वारा बगड्वाल नृत्य में सहभागिता दी जायेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद सभी को बगड्वाल नृत्य की तैयारियों में जुटना होगा तथा बगड्वाल नृत्य में प्रति दिन सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को निमन्त्रण दिया जायेगा।