जनरल वीके सिंह ने किया माणा पास बॉर्डर रोड का निरीक्षण, बीआरओ वर्करों को बांटे उपहार
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने अपने बदरीनाथ चार धाम सड़क परियोजना प्रोजेक्ट शिवालिक निरीक्षण के दौरान माणा सेक्टर में 15 हजार फीट के ऊँचाई पर अंतिम पॉइंट माणा पास क्षेत्र का दौरा कर परियोजना की प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने अपने ट्वीटर हेंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में जहाँ आम आदमी को ऑक्सीजन की कमी से साँस लेना तक दूभर है। वहाँ पर बीआरओ के कर्मयोगियों से मेने भेंट की। जिनके कारण सड़क परियोजना का काम निरंतर जारी है। वहीं जनरल बी०के० सिंह ने कहा की महिला कर्मयोगियों का योगदान यहाँ विषम हालात में अत्यंत प्रभावशाली है।
इसलिए आभार के साथ उन्हें कुछ उपहार भेंट कर रहा हूं। उन्होंने बताया की ये परियोजना तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष है ही साथ ही स्थानीय लोगों का जीवन में बदलाव लाने की काबिलियत रखती है। मैं आशा करता की जल्द ये परियोजना पूर्ण रूप से कार्यान्वित होगी।