बड़ी खबर : चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने हटाया – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

चारधाम यात्रा में हाईकोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सीमित संख्या में ही तीर्थयात्री दर्शन के लिए आ सकते थे। ई -पास की बाध्यता के चलते कई तीर्थयात्री बिना दर्शन किए वापस लौट रहे थे जिसे उत्तराखंड से गलत संदेश भी देश – दुनिया में जा रहा था। आज हाई कोर्ट ने सरकार के पक्ष में निर्णय दिया है। अब चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री,यमनोत्री के लिए दर्शन हेतु संख्या की कोई रोक नहीं है। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि कोर्ट ने सरकार और जनता पक्ष में फैसला दिया है यह स्वागत योग्य है। चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को भी इसका लाभ मिलेगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष जोशीमठ ने कहा कि कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।कई तीर्थयात्री धाम पहुंचकर बिना दर्शन किए वापस लौट रहे थे इससे देश – दुनिया में गलत संदेश भी जा रहा था।

Next Post

बड़ी खबर : भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन, माननीय न्यायालय के फैसले का किया स्वागत - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार अपने परिवार के साथ पहुँचे भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम ।भगवान श्री नारायण के दर्शन और पूजा के बाद दुष्यंत कुमार जी ने माननीय न्यायालय और उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने माननीय न्यायालय के सामने अपना पक्ष मजबूती से […]

You May Like