पालिका अध्यक्ष व सभासदों में आपसी गतिरोध, भुगत रहे प्रर्यावरण मित्र, नहीं मिला वेतन, दिया कार्य बहिष्कार की चेतावनी – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

गौचर

नगरपालिका गौचर में अध्यक्ष व सभासदों के आपसी गतिरोध के चलते कर्मचारियों का दो माह से वेतन भुगतान न होने से कर्मियों ने अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार करने की चेतावनी दी, वहीं पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कार्यवाही जारी है। जिस पर कर्मियों ने 10 दिनों के लिये अपना कार्य वहिष्कार स्थगित कर दिया है।

पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट व पालिका के चार सभासदों में पिछले 6 माह से तनातनी चल रही है। जिसके कारण 6 माह से पालिका की वोर्ड बैठक न होने से वित्तीय वर्ष का बजट पारित नही हो सका है। बजट पास न होने से नगरपालिका के तत्कालिक विकास कार्य तो नहीं हो पा रहे हैं। अब पर्यावरण मित्रों / कर्मचारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वेतन न मिलने से उनके परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। कर्मियों ने ज्ञापन देकर रविवार से ही अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार करने की चेतावनी दी। जिस पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि शासन स्तर पर बजट अनुमोदनार्थ प्रक्रिया गतिशील है। अश्वासन मिलने पर पर्यावरण मित्रों व पालिका कर्मियों ने अध्यक्ष को अवगत कराया है कि 10 दिनों के भीतर बजट अनुमोदन नहीं हो पाता है तो पूर्व में घोषित अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार कर दिया जायेगा।

पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट का कहना है कि पालिका के चारों सभासदों अनिल नेगी, देवेन्द्र नेगी, मुकेश नेगी व अजय किशोर भंडारी द्वारा अपने निजी स्वार्थों के कारण पिछले 6 माह से अधिक समय से वोर्ड बैठक में भाग न लेने के कारण वित्तीय वर्ष का बजट पारित नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी ओर वोर्ड बैठक का वहिष्कार करन वाले सभासद अनिल नेगी ने कहा है कि वोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों तथा अन्य अनियमितता के कारण ही हम चारों सभासदों ने बैठकों का वहिष्कार किया हुआ है।

Next Post

तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव का आयोजन को लेकर समिति की बैठक - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव समिति की बैठक अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी समय में पांच दिवसीय तल्ला नागपुर के आयोजन हेतु तिथि निर्धारित की गयी तथा महोत्सव को भव्य रुप देने के लिए आगामी 10 अक्टूबर को दूसरी […]

You May Like