महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर न्याय-पंचायत छिनका के देवर खडोरा व रौलीग्वाड गाँव में कांग्रेस संग हर गांव की आवाज बुलंद न्याय संग, बने समृद्ध उत्तराखंड कार्यक्रम पर सर्व प्रथम प्रभातफेरी, राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पूर्व मन्त्री राजेंद्र सिंह भण्डारी सभी काँग्रेसजनों एवं ग्रामवासियों ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों, शहीदों के आश्रितों, भूतपूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त शिक्षकों, उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों एवं वरिष्ठ काँग्रेसजनों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन व विचारों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आनंद सिंह पंवार ब्लाक अध्यक्ष, रविन्द्र नेगी मीडिया प्रभारी, ग्राम प्रधान नैल-कुडाव मन्जू देवी, देवर खडोरा बीरेन्द्र सिंह कठैत, राजेंद्र सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य कुजों-मेकोट, मीना देवी सदस्य क्षेत्र पंचायत रौलीग्वाड, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनवर सिंह सराई, जयबीर सिंह भण्डारी पूर्व प्रमुख महेशी देवी, महिला एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनीता देवी, पूर्व प्रधान दुर्गा लाल, अमित बिष्ट, महामन्त्री हरेन्द्र राणा, प्रभाकर भटट, विनोद भण्डारी, विक्रम रावत, प्रदीप सिंह, नन्दन असवाल, राजेंद्र रौतेला, संजय रावत, राकेश रावत, गुडवेन्द्र विष्ट, रणजीत लाल, मेहरबान लाल, विजय सिंह सराई, महेंद्र रावत, विक्रम पंवार, कुंवर सिंह खत्री सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।