बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने विकास खंड जोशीमठ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोरना काल में समाज में अच्छा कार्य करने के लिए किया सम्मानित
विकास खंड जोशीमठ के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा कोविड-19 के समय अच्छा कार्य करने पर सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर महापुरुषों को याद किया। तत्पश्चात वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री हमारे नौनिहाल बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय जब पूरी दुनिया अपने-अपने घरों में रह रहे थे वहीं पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने घर-घर जाकर आयुश किट दे कर समाज को जागरूक किया।
वहीं हमारे पाल्यों की देखरेख करती है,। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं में आपना योगदान बड चढ़ कर देती है।जो कि प्रशंसनीय है।इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों की ब्लाक अध्यक्ष जोशीमठ श्रीमती कनवासी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तायों की बेतन विसंगतियों की समस्याओं से अवगत कराया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, व्यापार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती, सांसद प्रतिनिधि किशोर सिंह पवार , जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी,गजपाल सिंह बर्तवाल, विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी, गुड्डू लाल, बालविकास अधिकारी सोयेब आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों की ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती बीना कनवासी श्रीमती अनिता, श्रीमती आरती उनियाल, श्रीमतीऊषा पुरोहित, श्रीमती मंजु नेगी,अनीता लांमा श्रीमती सुनीता थपलियाल श्रीमतीसोनीका श्रीमती सुमन, श्रीमती अंजना नीतिन ब्यास, नीतीश चौहान, प्रवेश डिमरी,लक्ष्मण सिंह , श्रीमती ऊषा श्रीमती प्रभा बर्तवाल, श्रीमती दानेश्वरी नरेन्द्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।