चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी का कारण बनी ई-पास। जिसका बद्रीनाथ धाम में हक-हकूकधारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी को लेकर बदरीनाथ धाम में शनिवार को बंद और प्रर्दशन का कार्यक्रम भी है। वहीं शुक्रवार को चारों धामों में लगभग दो हजार श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किया गया।
तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 1 अक्टूबर , शुक्रवार
शायंकाल 4 बजे तक।
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 769
(2) श्री केदारनाथ धाम – 506
(3) श्री गंगोत्री धाम- 430
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 381
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 2086
18 सितंबर से 30 सितंबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की
संख्या 31003(इक्कतीस हजार तीन )
• श्री हेमकुंड साहिब जी /
श्री लोकपाल तीर्थ आज पहुंचे श्रद्धालु – 107
चारधाम हेतु 15 अक्टूबर तक के लिए जारी ई- पास 69619( उनसत्तर हजार छ: सौ उन्नीस)