सैनिक सम्मान के साथ सूबेदार देवेन्द्र सिंह को दी अंतिम विदाई – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

13 गढवाल बेलगाँव महाराष्ट्र में प्लाटून कमांडरिंग ट्रेनिंग विंग में मुख्य प्रशिक्षक के पद पर तैनात ग्वाड़ डुंग्री निवासी सूबेदार देवेंद्र सिंह 46 वर्ष का शुक्रवार को अलकनंदा तट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र प्रियांशु द्वारा उनको मुखाग्नि दी गई। पूर्व कनिष्क प्रमुख सुभाष रावत ने बताया कि सूबेदार देवेंद्र सिंह पिछले कुछ समय से बीमार से ग्रसित थे और उनका इलाज चल रहा था। जिसके चलते गुरुवार श्याम को उनकी मृत्यु हो गई। जिन्हें आज सुबह उनके घर डूंग्री लाया गया। उन्होंने बताया कि वे काफी परिश्रम थे। उनके अचानक चले जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वे अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की छोड़ गए। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवराज रौतेला, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, मुकेश नेगी, हरिकृष्ण भट्ट, भुवन नौटियाल, राजेंद्र सगोई, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, राइफल मैन दीपक सिंह, भाई नारायण सिंह, राकेश सिंह, पुष्कर रावत, आदि मौजूद रहे।

Next Post

शुक्रवार को दो हजार श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन - पहाड़ रफ्तार

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी का कारण बनी ई-पास। जिसका बद्रीनाथ धाम में हक-हकूकधारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी को लेकर बदरीनाथ धाम में शनिवार को बंद और प्रर्दशन का कार्यक्रम भी है। वहीं शुक्रवार को चारों धामों में लगभग दो हजार श्रद्धालुओं […]

You May Like