हिमगिरि बस पहली बार रासी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक व परिचालक का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। जीएमओयू लि0 की हरिद्वार हिमगिरि बस सेवा के पहली बार मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने वाहन चालक, परिचालक व बस का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कुछ जनप्रतिनिधियों ने राऊंलैक से रासी गाँव में पहली बार शुरू हुई हिमगिरि बस सेवा का सफर कर अपने को धन्य महसूस किया। हिमगिरि बस सेवा शुरू होने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पूर्व विधायक आशा नौटियाल सहित वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। बस सेवा शुरू होने से मदमहेश्वर घाटी के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों सहित मदमहेश्वर, मनणामाई धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ पाण्डव सेरा, नन्दीकुण्ण आवागमन करने वाले सैलानियों को भी यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। बता दें कि शुक्रवार को जी एम ओ यू लि0 की हरिद्वार हिमगिरि बस सेवा के मदमहेश्वर घाटी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने राऊंलैक, उनियाणा व रासी पहुंचने पर बस सेवा सहित चालक व परिचालक का फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया।

प्रधान कुन्ती देवी ने बताया कि रासी गाँव तक हिमगिरि बस सेवा के शुरू होने से ग्रामीणों को ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों के आवागमन में सुविधा मिलेगी। प्रधान उनियाणा महावीर सिंह पंवार ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से मदमहेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी बस सेवा का लाभ मिलेगा‌। प्रधान राऊंलैक कमलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि हरिद्वार से हिमगिरि बस सेवा के शुरू होने से स्थानीय पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होगा। राकेश्वरी मन्दिर समिति अध्यक्ष जगत सिंह पंवार ने कहा कि बस सेवा शुरू होना क्षेत्र के हित में है। बस चालक दीपक ने बताया कि हिमगिरि बस सेवा प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे हरिद्वार से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग पहुंचेगी तथा दूसरे दिन 10:30 बजे रूद्रप्रयाग से रासी के लिए प्रस्थान कर 3 बजे रासी गाँव पहुंचेगी तथा तीसरे दिन सुबह 5 बजे रासी गाँव से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। इस मौके पर परिचालक बृजमोहन , रणजीत सिंह रावत, सुरेन्द्र कोटवाल, राजेन्द्र रावत, गोविन्द सिंह पंवार, मनीष भटट्, दिनेश खोयाल, भगत सिंह बिष्ट, ममद अध्यक्ष गीता देवी, गुड्डी देवी, सुशीला देवी सहित राऊंलैक, उनियाणा व रासी के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

चारधाम यात्रा में ई- पास की बाधिता समाप्त न होने पर कांग्रेसियों ने चार को चक्काजाम की दी चेतावनी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव आनन्द सिंह रावत व जिलाध्यक्ष रणजीत रावत ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चारधाम यात्रा में ई- पास की बाधिता समाप्त न करने पर चार अक्टूबर को रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर कुण्ड में प्रातः 10 बजे से […]

You May Like