नंदी कुंड मध्यमहेश्वर ट्रैकिंग दल रवाना – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

नंदी कुंड मध्यमहेश्वर ट्रैकिंग दल हुआ आज रवाना। यह दल 9 दिन तक मध्यमेश्वर घाटी में पहुंचेगा और वंसीनारायण, नंदी कुंड, मनपाई, ब्रह्मा, बैतरणी आदि क्षेत्रों का विशेष भ्रमण करेगा साथ इस ट्रैक के विकास के लिए अपने सुझाव शासन-प्रशासन को देगा। घाटी में ट्रैकिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनदेश सामाजिक संगठन हर संभव मदद कर रहा है। इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए प्रकृति पर्यटन आधारित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के टीम लीडर के रूप में दीपक चौहान, प्रताप पंवार सहित नौ लोग हैं। यह जानकारी जनदेश के लक्ष्मण सिंह नेगी ने आज भी यात्रियों को स्वागत एवं सम्मान देव ग्राम हरिओम होमस्टे के माध्यम से किया गया। ट्रैकिंग में भाग लेने वाली यात्रियों में राजन गुप्ता 48 वर्ष तीर्थ कर चंद्रा 38 वर्ष विशाल शर्मा 46 वर्ष रंजन गुप्ता 48 वर्ष इस यात्रा में भाग ले रहे हैं।

Next Post

बदरीनाथ विधायक ने किया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित - पहाड़ रफ्तार

समाज की असली रीढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती : महेंद्र भट्ट बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों को किया सम्मानित विकास खंड दशोली की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा कोविड-19 के समय अच्छा कार्य करने पर सभी को सम्मानित किया गया। वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के […]

You May Like