गौचर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि दो चरणों की परिवर्तन यात्रा पूरी होने के बाद शीध्र तीसरे चरण की यात्रा गढ़वाल मंडल में शुरू की जाएगी।कार्यकर्ताओं को अभी से इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
जनपद चमोली के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान देर शाम यहां पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुमाऊं मंडल से शुरू की गई परिवर्तन यात्रा में जिस प्रकार से जनता का हुजूम उमड़ा उससे मैं यह कह सकता हूं कि जनता ने 2022 में कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी काबिल कार्यकर्ता हैं।
सभी को तो टिकट नहीं दिया जा सकता है पार्टी दो सर्वे करा चुकी है। शीघ्र तीसरी सर्वे भी कराई जाएगी जिताऊ व्यक्ति को ही टिकट दिया जाएगा। टिकट की दावेदारी करना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है। कहा कि कार्यकर्त्ता को निष्ठावान होना आवश्यक है
ऐसा नहीं कि मुझे टिकट नहीं मिला तो मैंने दूसरी राह पकड़ ली। उनका कहना था कि मुझे सपने में भी अहसास नहीं था कि पार्टी मुझे इतना बड़ा दायित्व सौंपेगी।यह दायित्व मुझे पार्टी के प्रति निष्ठावान होने का ही फल मिला है। उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग विधानसभा की सीमाएं कुमाऊं मण्डल की सीमाओं से मिलती है हमें इस विधानसभा में ऐसा माहौल तैयार करना है कि यहां से संदेश कुमाऊं मंडल में भी जाए।
नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, पूर्व नगर अध्यक्ष विजय प्रसाद डिमरी, पूर्व डी,पी,सी सदस्य इंदू पंवार ने आदि ने कहा कि जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाना चाहिए, इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य मधूसुदन आर्य, पूर्व प्रवक्ता आशा नेगी, अवकाश प्राप्त सुबेदार राजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व सैनिक दरवान सिंह रावत,लक्ष्मण सिंह भंडारी, सुरेंद्र सिंह नेगी व उपासना बिष्ट आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की पार्टी अध्यक्ष गोदियाल ने माल्यार्पण उनका स्वागत किया।इस अवसर पर केदारनाथ के विधायक मनोज रावत, जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, हरिकृष्ण भट्ट,यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी, हरीश नयाल,गौरव कपूर, रजनी लिंगवाल, लीला रावत,कमला चौहान,ताजबर कनवासी, सुरेश बिष्ट,हरि सिंह चौधरी, अंकुर रौथाण,प्रताप खत्री, भवानी लाल मनोज नेगी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे, इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल के यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। संचालन अर्जुन नेगी ने किया।