सीमांत जोशीमठ के तोलमा गांव में पेयजल आपूर्ति 15 दिनों से ठप, प्रशासन से की पेयजल आपूर्ति की मांग – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के तोलमा गांव में बना पेयजल संकट ग्रामीण जान जोखिम में डालकर गदेरों के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर, स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से पेयजल आपूर्ति की मांग । सीमांत जोशीमठ प्रखण्ड के धौली गंगा घाटी में स्थित दूरस्थ गाँव तोलमा का जहाँ भू स्खलन के चलते ग्रामीणों की पेयजल लाईन टूट गई और गाँव में कई दिनों से जल संकट पैदा हो गया है। प्यासे ग्रामीण मीलों पैदल चलते हुए जान जोखिम में डालकर किसी तरह रोप फिक्स कर टूटे पाइप लाईन से पीने के पानी ढोने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन और जल संस्थान से जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था सुचारु कर पीने का पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि उप जिला अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिनों से पानी की आपूर्ति न होने से एक किमी दूर जाकर पानी लाने को मजबूर हैं। गोविन्द रावत, पूर्व प्रधान मोहन सिंह , महिला मंगल दल श्रीमती लाली देवी, नन्दी देवी का कहना है कि सीमान्त के लोगों पर सरकार का ध्यान नहीं है वो केवल चुनावी मुद्दों पर बात कर रहे हैं ग्रामीण जाए तो कहां जाए।

Next Post

राष्ट्रीय बेटी दिवस : लाखों मन्नत में एक कबूल मन्नत बेटी होती है भार नहीं बल्कि जीवन का आधार होती है

रविवार को कलम क्रांति साहित्यिक मंच की ओर से शिवालिक एकेडमी के सभागार में राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर तथा हिन्दी पखवाड़े के समापन पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया। दोनों ही मुख्य विषयों पर विभिन्न माध्यमों से विचार रखे गये। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवालिक एकेडमी की प्रधानाचार्य […]

You May Like