माणा : बामन द्वादशी देव उत्सव पर भगवान बदरी विशाल मिले अपनी माँ माता मूर्ति से
बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति का एक दिवसीय देव उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया है। इस मेले में स्थानीय लोगों ने माता मूर्ति की पूजा अर्चना कर मनौती मागी।
प्रत्येक वर्ष बावन द्वादशी के अवसर पर भगवान बदरी विशाल अपनी माता मूर्ति के दर्शन के लिए सीमांत गांव माणा के ठीक सामने माता मूर्ति नामक स्थान पर पहुंचते हैं। इस दौरान भगवान के द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि श्री उद्धव जी माता मूर्ति से मिले और माता की भगवान बदरीनाथ जी की कुशलता बताई और अगले बामन द्वादशी पुनः माता के दर्शन का वचन भी दिया।
दोपहर 3 बजे भगवान की उत्सव डोली वापस बद्रीनाथ मन्दिर लौट आई इस दौरान धाम के कपाट बन्द रहे आज सुबह 10 बजे बदरीनाथ मंदिर परिसर से भगवान बदरी विशाल की उत्सव मूर्ति बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के संरक्षण में कोविद् मानकों के तहत सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के साथ भजन-कीर्तन व बदरी विशाल के जयकारों के साथ बदरीनाथ से तीन किलोमीटर पैदल माता मूर्ति पहुंची। यहां रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां मूर्ति की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मां मूर्ति के लिए देवस्थानम बोर्ड की ओर से राजभोग लगाया गया।