जिला पंचायत की विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क,बिजली व पेयजल मामलों पर चर्चा – लक्ष्मण नेगी रूद्रप्रयाग

Team PahadRaftar

रूद्रप्रयाग। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली आदि से संबंधित समस्याओं पर गहनता से चर्चा हुई। तथा विभागों के माध्यम से संचालित विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने सदन में उठाए गए जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश देते हुए पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने जलागम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जांच कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत सदस्यों से बैठक पूर्व ही उनके क्षेत्र की शिकायतों को संबंधित विभाग को लिखित रूप से अवगत कराने की अपील की, ताकि विभागीय अधिकारी बैठक के दौरान उनकी शिकायतों से संबंधित सभी जानकारी व तथ्यों के साथ उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा सकें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों द्वारा मनरेगा अंतर्गत बनाए गए जाॅब कार्डों को लेकर आई रही विषमताओं को लेकर न्याय पंचायत स्तर पर रोस्टरवार शिविर आयोजित करने तथा सोशल आॅडिट की सूचना संबंधित क्षेत्र के जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करने तथा जनपद के अंतर्गत सड़कों की स्थिति के बारे में प्रत्येक सप्ताह आख्या प्रस्तुत करने को कहा।


इससे पूर्व अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। बैठक में सदस्य भारत भूषण भट्ट, गणेश चंद्र तिवारी, विनोद सिंह राणा, सुमन नेगी, कुलदीप सिंह कण्डारी, भूपेन्द्र लाल, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती बबीता देवी, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती ज्योति देवी, श्रीमती सुनीता देवी सहित उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की सड़क, बिजली, पानी, शिक्षकों की कमी, बाढ़ सुरक्षा, अवैध शराब तस्करी आदि सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं सदन में रखी।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, संयुक्त मजिस्टेªट/ उपजिलाधिकारी सदर जयकिशन, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार, परियोजना निदेशक रमेश चन्द्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन. काला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एल.एस. दानू, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, जिला आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, परियोजना प्रबन्धक स्वजल मोहन सिंह नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी बी.एस. रावत, सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Post

गुड न्यूज़ : शत प्रतिशत पहली वैक्सीन की डोज लगाने वाला जिला बना चमोली

कोविड-19 की शत प्रतिशत पहली वैक्सीन की डोज लगाने वाला जिला बना चमोली चमोली जिले में कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण का एक बडा लक्ष्य बुधवार को हासिल कर लिया गया। जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लक्षित सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दी […]

You May Like