भारी बारिश व भूस्खलन से मठ गांव खतरे की जद में आ गया है।ग्रामीणों ने शासन – प्रशासन को पत्र लिखकर विस्थापन की मांग की है। दशोली ब्लाक के मठ गांव में भारी बारिश वह भूस्खलन से गांव के नीचे निरंतर भू-धंसाव हो रहा है। जिससे गांव के लगभग 30 परिवारों का भविष्य संकट में बना हुआ है। भारी बारिश में ग्रामीण रतजगा कर रात्रि बिताने को मजबूर हैं। गांव के नीचे हो रहे भूस्खलन से पुष्कर सिंह का मकान और आनंद सिंह की गौशाला पूरी तरह खतरे की जद में बनी हैं। इसकी सूचना ग्राम प्रधान संजय राणा द्वारा जिलाधिकारी चमोली, उप जिलाधिकारी, और पटवारी कोडिया को दी गई।
शासन ने इसका संज्ञान लेते हुए आज एसडीएम चमोली अभिनव शाह और पटवारी कोडिया ने मठ गांव पहुंचकर मौके का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया की जल्दी ही भूगर्भीय टीम द्वारा इसकी सर्वे कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही एसडीएम चमोली ने तैंदुली – मठ – बेमरू सड़क और सुरेंडा गांव का निरीक्षण किया। प्रधान संजय राणा ने बताया कि कुजौं लग्गा बेमरू मोटर मार्ग का भी एसडीएम ने आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण कर विभाग को कार्रवाई के दिए निर्देश।