सीमांत नगर जोशीमठ के बहुचर्चित स्टेडियम के लिए रविग्राम में प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम ट्रांसफर किए जाने की मांग को लेकर पैनखंडा युवा संघर्ष समिति द्वारा जोशीमठ की जनता के जनसहयोग से शुरू किया गया जन आंदोलन व क्रमिक धरना आज 16वें दिन समाप्त हुआ।
जोशीमठ की उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी व तहसीलदार प्रदीप नेगी ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रस्तावित भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज किए जाने की लिखित जानकारी दी।
सीमांत नगर जोशीमठ के रविग्राम में स्टेडियम निर्माण के लिए लंबे समय से तीन सीएम की घोषणा के बाद तक उक्त भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज नहीं हो सकी तो क्षेत्र के युवाओं का आक्रोश टूटा और युवाओं ने एकजुट होकर इस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार करते हुए 30 अगस्त से आंदोलन व क्रमिक धरने का दौर शुरू कर दिया।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के बैनर तले हुए इस आंदोलन में जोशीमठ नगर क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र की जागरूक जनता का भी काफी सहयोग रहा,और अन्ततः आंदोलन की जीत हुई। इस आंदोलन के शिल्पी समीर डिमरी नें इसको पूरे क्षेत्र की जीत बताते हुए सबका आभार जताया है।
एसडीएम चमोली अभिनव शाह ने मठ गांव में हुए भू-धंसाव का लिया जायजा, कहा जल्द भूगर्भीय टीम भेजेंगे गांव - पहाड़ रफ्तार
Tue Sep 14 , 2021