बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात, बढ़ी ठिठुरन – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

मौसम : बैकुंठ नगरी बदरीनाथ के नर – नारायण और कुबेर पर्वत पर फिर बर्फबारी,धाम में ठिठुरन

भू- बैकुंठ नगरी बदरीनाथ में मौसम के बदले मिजाज से कोहरे के साथ शीतलहर शुरू हो गई है। मान्यता अनुसार लोक आस्था नन्दा पर्व के लिए सीमांत के उच्च हिमालयी क्षेत्रों से दिव्य पुष्प ब्रहम कमल तोड़े जाने के बाद फुलारी की फूलों की कंडियों के साथ शीत लहर और ठण्ड भी निचले इलाकों में आ जाती है। जिसके बाद पुरे सीमांत क्षेत्र में ठंडक दस्तक दे जाती है। जिसको लेकर बदरीनाथ धाम की ऊँची चोटियों पर देर रात से लगातार बर्फ़बारी हो रही है। कुबेर पर्वत, नर-नारायण पर्वत,नीलकंठ,पर्वत पर हिमपात होने से ठंडक लौट आई है, तो जोशीमठ के चिनाप घाटी हाथी घोड़ी पालकी, बर्मल,देव वन, विधान,नीलगिरी,सहित अन्य शिखरों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है,निचले इलाको में बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ है।

Next Post

महानन्दा अष्टमी पर ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द जी ने की नन्दा देवी की विशेष पूजा - संजय कुंवर जोशीमठ

ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द जी ने की नन्दा देवी की महानन्दा अष्टमी पर विशेष पूजा, पूरे क्षेत्र के लिये मांगी आशीर्वाद जोशीमठ: तोटकाचार्य गुफा, पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के प्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के शिष्य मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी जी ने आज प्रातः परसारी गांव के नन्दा […]

You May Like